The Congress has suffered a major setback during the ongoing by-elections in Uttar Pradesh. Annu Tandon, MP from Unnao, has resigned from Congress. It is being told that Annu Tandon can go to the Samajwadi Party. However, now he said that I have not decided anything. I will decide with thought.
उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. उन्नाव से सांसद रहीं अन्नू टंडन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी में जा सकती हैं. हालांकि, अभी उन्होंने कहा कि मैंने कुछ तय नहीं किया है. मैं सोच समझकर फैसला लूंगी.
#UPBY-Election #Congress #AnnuTandonResigned